Thursday   Apr 10th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन की सैन्य बजट की वृद्धि दर 7-8 प्रतिशत
2016-03-04 18:37:17 cri
12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के वार्षिक सम्मेलन की न्यूज ब्रीफिंग 4 मार्च को आयोजित हुई। प्रवक्ता फू यिंग ने चीन की सैन्य बजट पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि इस साल चीन के सैन्य बजट में वृद्धि दर 7 से 8 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि बजट बनाने के दो मुख्य कारण हैं, वे हैं चीन में प्रतिरक्षा निर्माण की जरूरत और देश में आर्थिक विकास व वित्त आय की स्थिति।

(ललिता)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040