12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी का वार्षिक सम्मेलन 5 मार्च को शुरू होगा। 4 मार्च को सम्मेलन की न्यूज ब्रीफिंग आयोजित हुई। प्रवक्ता फू यिंग ने सम्मेलन की कार्यसूची, दानशील कानून, सैन्य बजट, दक्षिण चीन सागर और कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल आदि मुद्दों पर देशी-विदेशी संवाददाताओं को जवाब दिया।
फू यिंग ने कहा कि इस बार के वार्षिक सम्मेलन में दानशील कानून पर विचार-विमर्श किया जाएगा। चीन में परोपकार कार्य तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन निगरानी में कुछ समस्या अब भी मौजूद है। आशा है कि दानशील कानून के जरिए और ज्यादा लोग परोपकार कार्य में शामिल करेंगे।
फू यिंग ने कहा कि इस साल चीन के सैन्य बजट में वृद्धि दर 7 से 8 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि बजट बनाने के दो मुख्य कारण हैं, वे हैं चीन में प्रतिरक्षा निर्माण की जरूरत और देश में आर्थिक विकास व वित्त आय की स्थिति।
दक्षिण चीन सागर के मुद्दे की चर्चा में फू यिंग ने कहा कि चीन द्वारा नानशा द्वीपों का निर्माण करना बहुत ज़रूरी है। चीनी जनता इसका समर्थन करती है।
फू यिंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल में जनवादी कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया। चीन इसका कड़ाई से पालन करेगा। प्रतिबंध लक्ष्य नहीं है, प्रतिबंध से समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।
(ललिता)