मकाऊ को दोहरी सक्रिय भूमिका निभाने का अमल करना चाहिए:ह हो ह्वा
2016-03-04 18:32:50 cri
4 मार्च को सुबह चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष ह हो ह्वा ने सीपीपीसीसी की मकाऊ समूह की बैठक में भग लेते समय कहा कि मकाऊ के सीपीपीसीसी सदस्यों को कार्य रिपोर्ट में प्रस्तुत दोहरी सक्रिय भूमिका निभाने का अमल करना चाहिए।
ह हो ह्वा ने माना कि दोहरी का मतलब है मकाऊ के सीपीपीसीसी सदस्यों को मुख्य भूमि के विकास के लिए विचार देने के साथ साथ मकाऊ के विकास के लिए भी काम करने चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2016 के सीपीपीसीसी और एनपीसी का मुख्य विषय है 13 वीं पंचवर्षीय योजना पर विचार-विमर्श करना। मकाऊ के विभिन्न पक्ष 13 वीं पंचवर्षीय योजना पर समर्पित हैं। ह हो ह्वा ने बल देकर कहा कि मकाऊ के सीपीपीसीसी सदस्यों को मकाऊ के अपने विकास से राष्ट्रीय योजना के साथ एकीकृत करने पर विचार-विमर्श करना चाहिए।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|