तोंग च्यैन ह्वा :हांगकांग के सीपीपीसीसी सदस्य अपने कर्तव्यों की भूमिका पूरा करें
2016-03-04 18:27:03 cri
सीपीपीसीसी के उपाध्यक्ष तोंग च्यैन ह्वा ने 4 मार्च की सुबह हांगकांग की सीपीपीसीसी समूह की बैठक में कहा कि हांगकांग के सीपीपीसीसी सदस्यों को अपने कर्तव्यों की भूमिका को पूरा करना चाहिए। सदस्यों को देशों के लिए जरूरत और लोगों के दिलचस्पी वाले विषयों का सक्रिय रूप से अनुसंधान करके सुझाव पेश करने चाहिए, ताकि आर्थिक व सामाजिक विकास में योगदान कर सकें।
उनका मानना है कि सीपीपीसीसी के सदस्यों को प्रत्येक यात्रा, निरीक्षण व पेशेवर सम्मेलन में भाग लेने का मौका उठाना चाहिए। उन्हें देशों के लिए जरूरत व लोगों की दिलचस्पी वाले विषयों का सक्रिय रूप से अनुसंधान करके सुझाव पेश करना चाहिए। हर साल सीपीपीसीसी के कई विषयों पर विचार-विमर्श किया जाता है। सभी सीपीपीसीसी सदस्यों के इसमें भाग लेकर संबंधित मुद्दों पर पूरी तरह बातचीत करने का स्वागत है।
(नीलम)