एनपीसी के वार्षिक सम्मेलन में 13वीं पंचवर्षीय योजना पर विचार-विमर्श
2016-03-04 16:02:22 cri
12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) की स्थाई कमेटी के चौथे सम्मेलन की न्यूज़ ब्रीफिंग 4 मार्च की सुबह पेइचिंग में आयोजित हुई। प्रवक्ता फुं यींग ने कहा कि 12वीं एनपीसी का चौथा सम्मेलन 5 मार्च की सुबह 9 बजे आयोजित होगा।
सम्मेलन में कुल 9 कार्यसूचियां हैं, सरकारी कार्य रिपोर्ट समेत 6 रिपोर्टों पर विचारार्थ करने के अलावा, 13वीं पंचवर्षीय योजना और दानशील कानून मसौदे पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन ग्यारह दिन चलेगा।
16 मार्च की सुबह 12वीं एनपीसी का वार्षिक सम्मेलन समाप्त होगा। इसके बाद चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग देशी विदेशी संवाददाताओं से मुलाकात करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे।
फुं यींग ने यह भी कहा कि 3200 से अधिक संवाददाता सम्मेलन की रिपोर्टिंग करेंगे, जिनमें 1 हजार से अधिक विदेशी संवाददाता शामिल हैं।
देव