चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन यानी सीपीपीसीसी की 12वीं राष्ट्रीय कमेटी का चौथा पूर्णाधिवेशन 3 मार्च को पेइचिंग के जन वृहद भवन में उद्घाटित हुआ। भविष्य के दस से अधिक दिनों में सीपीपीसीसी के 2100 से अधिक सदस्य राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय योजना के मसौदे और संबंधित रिपोर्टों पर अपने-अपने अपने कार्यों का प्रदर्शन कर सक्रिय रूप से देश के विकास के लिए सुझाव या राय पेश करेंगे।
यू चेंग शेंग ने सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय कमेटी की ओर से पूर्णाधिवेशन के सामने कार्य रिपोर्ट सौंपी।
यू चेंग शेंग ने 8 पहलुओं से पिछले वर्ष सीपीपीसीसी के कार्यों का सारांश किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 सुधार को गहराने, सीपीपीसीसी के कार्य के सृजन और विकास को आगे बढ़ाने का सबसे महत्वपूर्ण वर्ष रहा। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिंनफिंग के नेतृत्व में सीपीपीसीसी के कार्य में अनेक उपलब्धियां प्राप्त हुईं।
यू चेंग शेंग ने कहा कि इस साल खुशहाल समाज के निर्माण के पूरा होने के चरण की शुरूआत के साथ-साथ ढांचागत सुधार को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण साल है। सीपीपीसीसी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं केंद्रीय समिति के तीसरे, चौथे और पांचवें पूर्णाधिवेशन की भावना और शी चिनफिंग के सिलसिलेवार भाषणों के अनुसार राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय योजना की बेहतर शुरूआत के लिए योगदान किया जाएगा। (वनिता)