चीन के विकास को रोकने का बहाना व साधन न बने दक्षिण चीन सागर मुद्दा
2016-03-02 18:23:25 cri
12वीं चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन(सीपीपीसीसी) के प्रेस प्रवक्ता वांग क्वोछिंग ने 2 मार्च को कहा कि दक्षिण चीन सागर एक शांतिपूर्ण, मैत्री व सहयोग वाला समुद्र बनना चाहिए। दक्षिण चीन सागर कुछ देशों द्वारा चीन के विकास को रोकने का बहाना व साधन नहीं बनना चाहिए।
यह बात वांग क्वोछिंग ने चीनी जन वृहद भवन में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कही।
वांग क्वोछिंग ने कहा कि दक्षिण चीन सागर की समस्या पर चीनी विदेश मंत्रालय और चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ताओं ने कई बार चीन के रुख पर प्रकाश डाला है। सीपीपीसीसी पूर्ण रूप से उनके रुख का समर्थन करता है। इस समस्या पर सीपीपीसीसी के सदस्यों की सहमति है।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|