सीपीपीसीसी सम्मेलन का पहला संवाददाता सम्मेलन
2016-03-02 18:22:27 cri
2 मार्च के दोपहर चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन(सीपीपीसीसी)की 12वीं राष्ट्रीय कमेटी का चौथा पूर्णाधिवेशन के लिए पहला संवाददाता सम्मेलन ग्रेट हॉल में आयोजित किया गया। समाचार प्रवक्ता वांग क्वो छ्यींग ने चीनी व विदेशी मीडिया के एजेंडे का परिचय दिया और संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिया। ये सवाल चीन के आर्थिक व सामाजिक गर्म विषयों से संबंधित हैं। गौरतलब है कि चीन के अगले पांच वर्षों के विकास से संबंधित" 13वीं पंचवर्षीय "योजना आदि आर्थिक विषयों पर मीडिया का ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।