Tuesday   Jul 29th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन द्वारा जारी सकल राष्ट्रीय उत्पाद के आंकड़े विश्वसनीय:अमेरिकी रिपोर्ट
2016-03-01 16:44:35 cri

अमेरिका के कैनसस सिटी के फेडरल रिजर्व बैंक ने 29 फ़रवरी को एक रिपोर्ट जारी कर पुष्टि की कि चीन सरकार द्वारा जारी सकल राष्ट्रीय उत्पाद का डेटा विश्वसनीय है और चीन की समग्र आर्थिक स्थिति का अच्छा रुझान है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक विशेषज्ञों ने वर्ष 2008 से वर्ष 2014 तक चीनी विनिर्माण, उपभोक्ता खर्च, अचल संपत्ति, सेवा उद्योग समेत के आदि प्रमुख क्षेत्रों के आर्थिक संकेतक मॉडल का निर्माण किया। इसके परिणाम बताते हैं कि चीनी सकल राष्ट्रीय उत्पाद का डेटा चीन सरकार द्वारा जारी डेटा से 99 प्रतिशत मेल खाता है।

लेकिन यह भी पता लगा कि वर्ष 2015 में चीनी सकल राष्ट्रीय उत्पाद की वृद्धि सरकारी आंकड़ों की तुलना में कम है। विशेषज्ञों ने कहा कि इसका मुख्य कारण यह है कि उसका आर्थिक मॉडल चीनी वित्तीय सेवा उद्योग को पूरी तरह से कवर नहीं करता है। विशेषकर पिछले साल चीन के शेयर बाजार की वृद्धि ने चीनी आर्थिक वृद्धि में व्यापक योगदान दिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि वित्तीय सेवा उद्योग चीनी आर्थिक वृद्धि में योगदान स्पष्ट तौर पर कम होगा, तो चीन की अल्पकालिक आर्थिक वृद्धि बढ़ेगी।

देव

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040