चीनी जन बैंक ने कम किया आरएमबी का नक़द आरक्षित अनुपात
2016-03-01 16:29:09 cri
चीनी जन बैंक ने 29 फरवरी को घोषणा की कि 1 मार्च से आरएमबी की जमा रकम के नकद आरक्षित अनुपात में 0.5 प्रतिशत की कमी की जाएगी।
जन बैंक ने कहा कि इसका उद्देश्य पर्याप्त तरलता बनाए रखना और श्रेय उचित रूप से बढ़ाना और सुधार के लिये उचित वित्तीय माहौल तैयार करना है।
यह इस साल नकद आरक्षित अनुपात में जन बैंक द्वारा की गयी पहली कमी है।
(रूपा)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|