सीपीपीसीसी की 12वीं राष्ट्रीय कमेटी की स्थायी समिति की 14वीं बैठक उद्घाटित
2016-02-28 17:57:08 cri
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन यानी सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय कमेटी की 12वीं राष्ट्रीय समिति की स्थायी समिति की 14वीं बैठक 28 फरवरी को चीन की राजधानी पेइचिंग में उद्घाटित हुई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य12वीं सीपीपीसीसी के चौथे पूर्णाधिवेशन की तैयारी करना है। सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष यू जडंशन भी इस मौके पर उपस्थित थे।
बैठक में तय किया गया कि 12वीं सीपीपीसीसी का चौथा पूर्णाधिवेशन तीन मार्च 2016 को पेइचिंग में उद्घाटित होगा। इस अवसर पर सदस्य सीपीपीसीसी की कार्य रिपोर्ट, सरकारी कार्य रिपोर्ट तथा अन्य रिपोर्ट सुनेंगे, चीनी राष्ट्रीय अर्थतंत्र और सामाजिक विकास की 13वीं पंचवर्षीय योजना के कार्यक्रम मसौदे और परोपकार कानून मसौदे पर विचार विमर्श किया जाएगा।