चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 26 फरवरी को रात शांगहाई में आयोजित जी 20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के निदेशकों के सम्मेलन के उद्घाटन के लिए विडियो भाषण दिया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष हांगचो में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय"सृजन, जीवन शक्ति, संपर्क और समावेश का विश्व अर्थतंत्र"है। जिसका उद्देशय सहमतियों को इकट्ठा करते हुए सहयोग को आगे बढ़ाना और कदम उठाना है। जी-20 सदस्य देशों को समग्र आर्थिक नीतिगत समन्वय मज़बूत करते हुए अपने देश में समग्र आर्थिक नीति बनाने के समय खुद की वृद्धि पर सोच विचार करने के साथ-साथ बाहरी प्रभाव पर भी सोच विचार करना चाहिए। ताकि समान रूप से अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग बाज़ार की स्थिरता को बनाए रखा जा सके। दूसरा, ढांचागत सुधारों को आगे बढ़ाते हुए सृजन का समर्थन करें। प्रतिस्पर्द्धा को प्रोत्साहित करें और खुलेपन की नीति का विस्तार कर आर्थिक वृद्धि की जीवन शक्ति को प्रेरित करें। तीसरा, भूमंडलीय आर्थिक बैंकिंग प्रशासन को संपूर्ण कर अंतरारष्ट्रीय बैंकिंग संस्थाओं में सुधार को लगातार आगे बढ़ाएं, अंतरारष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था को संपूर्ण करने के साथ ही कर वसूली में सहयोग को गहराएं, ताकि एक और निष्पक्ष, न्याय और खुली अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रणाली स्थापित की जा सके।
ली खछ्यांग ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी-20 अपनी श्रेष्ठता दिखाते हुए विश्व आर्थिक उत्थान के जबरदस्त, अनवरत और संतुलित वृद्धि के लिए अथक प्रयास करेगा।
(श्याओ थांग)