वर्ष 2016 का जी-20 वित्त मंत्रियों और कैंद्रीय बैंक के निदेशकों का पहला सम्मेलन 26 फरवरी को चीन के शांगहाई शहर में आयोजित हुआ। यह वर्ष 2016 में जी-20 के अध्यक्ष देश के रूप में चीन में आयोजित पहला उच्च स्तरीय सम्मेलन है।
चीनी वित्त मंत्री लो चीवेई ने उद्घाटन समारोह में कहा कि मौजूदा सम्मेलन वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र में जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन के लिए तैयारी करना है। जिसमें भूमंडलीय आर्थिक परिस्थिति, वृद्धि के ढांचे, विभिन्न देशों की नीतियों के समन्वय और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग प्रशासन पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चीन जी-20 सदस्य देशों के साथ मिलकर विश्व आर्थिक वृद्धि के संतुलन के लिए सक्रिय योगदान देना चाहता है।
विश्व बैंक के निदेशक किम योंग ने सम्मेलन के अद्घाटन से पहले कहा था कि आर्थिक वृद्धि की गति धीमी होने के बावजूद चीन सिलसिलेवार ढांचागत सुधार और कदम उठा रहा है। उदाहरण के तौर पर पर्यावरण संरक्षण, हरित विकास, औद्योगिकी सृजन को प्रोत्साहन देना, शिक्षा का जोरदार विकास इत्यादि। जो नई वृद्धि को आगे बढ़ाने की शक्ति बनेगा। इससे भविष्य में चीनी अर्थतंत्र के लगातार स्वस्थ विकास आगे बढ़ाया जाएगा।
जी-20 सदस्य देशों, अतिथि देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के निदेशकों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों समेत करीब 7 सौ लोग सम्मेलन में उपस्थित हुए।
(श्याओ थांग)