भारतीय मीडिया के अनुसार वर्ष 2016-2017 वित्तीय वर्ष में भारत सरकार डिजिटल इंडिया की रणनीतिक परियोजना का बजट बढ़ाएगी। संबंधित व्यक्ति ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में भारत सरकार डिजिटल इंडिया की विभिन्न रणनीतिक योजनाओं में 57 अरब 78 करोड़ रूपए की पूंजी लगाएगी, जो पिछले वित्तीय वर्ष(2015-2016) से 4 गुना से भी अधिक होगी।
बताया जाता है कि सरकार आई.टी क्षेत्र के विदेशी कंपनियों को डिजिटल इंडिया की परियोजना में पूंजी निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि आगामी 3 से 5 वर्षों में भारत का सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र 10 खरब अमेरिकी डॉलर के पूंजी निवेश बाजार उपलब्ध कराएगा। जिसमें 4 खरब अमेरिकी डॉलर का हार्डवेयर बाजार, 3 ख्ब 50 अरब डॉलर का सॉफ्टवेयर बाजार और 2 अरब 50 अरब डॉलर का दूरसंचार और आईओटी(चीजों की इंटरनेट) शामिल हैं।
(वनिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|