चाइना रेडियो इंटरनेशनल के सभी भाई बहनों को मेरा प्यार भरा नमस्कार ।
आशा है,आप सब सकुशल होंगे ।
ओड़ीशा की राजधानी भुबनेश्वर के भंज कलामंडप में 13 और 14 फरवरी को 'रेडियो दिवस' के अवसर पर 'रेडियो मेला' का आयोजन किया गया । जिसमें मुझे भी शामिल होने का सुअवसर मिला । दोनों ही दिन विविधभारती सहित आकाशवाणी और एफ॰एम॰ चैनलों के विभिन्न केन्द्रों के स्टाल लगे हुए थे । मेले में करीब 400 श्रोताओं और आगंतुकों ने भाग लिया । शाम को दोनों ही दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
इस रेडियो मेले में मैंने आगंतुक श्रोता समुदाय को सी ॰आर ॰आई ॰ के कार्यक्रम और वेब साइट से परिचित कराया । साथ ही 'सेतु संबंध ' और 'श्रोता वाटिका ' पत्रिकाओं का वितरण भी किया । सी ॰आर ॰आई ॰ के कार्यक्रमों एवं 'सेतु संबंध ' पत्रिका के विषय में प्रतिक्रिया भेजने के लिए उनको सी ॰आर ॰आई ॰ के निः शुल्क लिफाफे भी दिये ।
आपका श्रोता
चुन्नीलाल कैवर्त(अध्यक्ष)