चीन : 2017 विश्व प्राकृतिक धरोहर के लिए आवेदन दिया
2016-02-19 16:53:01 cri
2017 विश्व प्राकृतिक धरोहर के लिए चीन के छिंगहाई प्रांत के खखशीली प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र की सामग्रियां हाल में यूनेस्को को सौंपी गयीं। 2017 के 41वें विश्व धरोहर कमेटी की बैठक में मतदान के जरिए तय किया जाएगा।
खबर है कि अभी तक चीन के पास 10 विश्व प्राकृतिक धरोहर हैं। खखशीली राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र चीन के छिंगहाई प्रांत के उत्तर पश्चिम भाग में स्थित है, जिसकी औसत ऊँचाई 4500 मीटर से ज्यादा है। अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में कुल 7000 से ज्यादा बड़े व छोटे तालाब हैं और 255 पुरानी हिमनदियां भी हैं।
इस साल के सितंबर माह में विश्व धरोहर कमेटी के कर्मचारी सहित अनेक विशेषज्ञ खखशीली जाकर निरीक्षण करेंगे।
(श्याओयांग)