इस साल और अगले साल की आर्थिक वृद्धि का अनुमान कम : ओईसीडी
2016-02-19 08:37:26 cri
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन यानी ओईसीडी ने 18 फरवरी को पेरिस में नवीतम आर्थिक आउटलुक जारी कर इस वर्ष और अगले वर्ष के लिए भूमंडलीय आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान लगाया, जो क्रमशः 3 और 3.3 प्रतिशत होगी। यह अंक पिछले वर्ष नवम्बर में इस संगठन द्वारा किए गए अनुमान से क्रमशः 0.3 प्रतिशत कम किया।
ओईसीडी के अनुमान के मुताबिक विकसित देशों के आर्थिक पुनरुत्थान की गति धीमी है। अमेरिकी आर्थिक वृद्धि इस वर्ष और अगले वर्ष क्रमशः 2.0 और 2.2 प्रतिशत होगी, जो इसके पूर्व में लगाए गए अनुमान से 0.5 और 0.3 फीसदी कम रहेगी। जबकि नवोदित आर्थिक समुदाय की वृद्धि फिर भी अलग होगी। इन दो वर्षों में चीन की आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 6.5 और 6.2 प्रतिशत होगी, जो पूर्वानुमान के बराबर है। वहीं भारत की आर्थिक वृद्धि दर इस वर्ष 0.1 प्रतिशत बढ़कर 7.4 प्रतिशत तक पहुंचेगी, और अगले वर्ष 0.1 प्रतिशत कम होकर 7.3 प्रतिशत होगी।
(श्याओ थांग)