भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता शहर में स्थित चीनी कौंसल जनरल मा च्रान वू ने 16 फरवरी को चीनी व्यापार व निवेश संवर्धन विभाग के उप निरीक्षक च्रोउ थोंग के साथ उड़ीसा औद्योगिक पार्क का दौरा किया, साथ ही उड़ीसा औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास ब्यूरो (आईडीसीओ) के सचिव सुशांत कुमार मोहंती भी उनके साथ रहे।
चीनी कर्मियों ने पहले उड़ीसा प्रांत की राजधानी भुवनेश्वर के पास स्थित डामपेरा पार्क की यात्रा की। 480 एकड़ का यह पार्क रेलवे स्टेशन से केवल 10 किलोमीटर की दूरी पर है। बुनियादी पानी की आपूर्ति की सुविधा के साथ-साथ राजमार्गों की मरम्मत कुछ ही महीनों में हो जाएगी। उड़ीसा सरकार चीनी उद्योगों को वहां औद्योगिक पार्क स्थापित करने की उम्मीद करता है।
इसके बाद चीनी प्रतिनिधिमंडल ने भुवनेश्वर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित औद्योगिक पार्क-इन्फो वैली का दौरा किया और साथ ही उन्होंने अधिमान्य नीतियों के बारे में भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा की।
अंजली
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|