Web  hindi.cri.cn
    भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ की उपाध्यक्षा से मा चेन वू की मुलाकात
    2016-02-18 14:09:46 cri

    17 फरवरी को कलकत्ता स्थित चीन के जनरल कौंसल मा चेन वू ने कौंसुलेट में भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ की उपाध्यक्षा दबदाटा नदवानी से मुलाकात की।

    मा चेन वू ने दबदाटा नदवानी को चीन और भारत के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों और द्विपक्षीय व्यापार में पूंजी निवेश की स्थिति का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि भविषय में चीन भारत में और अधिक पूंजी निवेश लगाएगा और भारत के साथ ज्यादा व्यापार करेगा। अधिकाधिक चीनी उपक्रम भारतीय बाजार में व्यापार करेंगे। आशा है कि भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ अपनी विशेष भूमिका निभाकर चीन को मशहूर भारतीय उत्पाद का निर्यात करवाने, चीनी उपक्रम को भारत में पूंजी निवेश करने के लिए मदद देने, चीन और भारत के बीच आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान व सहयोग को आगे बढाने में भूमिका अदा करेगा ।

    दबदाटा नदवानी ने मा चेन वू को भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ के मुख्य कार्यों और सदस्यों की स्थिति बतायी। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ चीनी उपक्रमों को परामर्श सेवा प्रदान करने, और दोनों देशों के उपक्रमों के बीच सहयोग को आगे बढाने को तैयार है ।

    दोनों पक्षों ने भारतीय औद्योगिक नीति, आर्थिक विकास क्षेत्र और पश्चिम बंगाल की राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों पर विचार विमर्श किया ।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040