जनवरी में चीन के विदेशी निवेश में 3.2 प्रतिशत का इज़ाफा
2016-02-17 17:54:41 cri
इस साल के जनवरी में चीन में 88 अरब 25 करोड़ युआन (14 अरब 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का विदेशी निवेश हुआ, जो पिछले साल के इसी समय की तुलना में 3.2 प्रतिशत अधिक है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने कहा कि इस जनवरी में सेवा उद्योग में 59 अरब 60 करोड़ युआन का वास्तविक निवेश हासिल हुआ। उनमें से उच्च तकनीक सेवा उद्योग में 7.2 अरब युआन का विदेशी निवेश का प्रयोग किया गया, जो पिछले साल के जनवरी से 123.4 प्रतिशत ज्यादा है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, यूरोपीय संघ व जापान के चीन में निवेश में अधिक वृद्धि हुई।
अंजली
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|