चीनी बैंक की कुल संपत्ति में बढ़ोतरी
2016-02-16 17:59:14 cri
चीनी बैंक निगरानी आयोग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में चीन के बैंकिंग और वित्तीय संगठनों की कुल संपत्ति और देनदारी क्रमशः 1993 खरब और 1841 खरब चीनी युआन रही, जो वर्ष 2014 की इसी अवधि से 15.7 और 15.1 प्रतिशत अधिक है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के अंत तक कृषि से जुड़े ऋण की शेष राशि 264 खरब युआन रही। क्रेडिट कार्ड से खपत और गारंटी आवास परियोजना के ऋण में क्रमशः 21.6 और 58.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
(ललिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|