हाल ही में चीनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संर्वद्धन संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भारत की यात्रा शुरू की है। 14 फ़रवरी को कोलकाता स्थित चीनी कौंसुलर जनरल मा चान वू ने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुंबई में उड़ीसा प्रदेश के मुख्य मंत्री नवीन पटनायक से भेंट की।
मा चान वू ने कहा कि यह भेंट चीन और उड़ीसा के बीच व्यवहारिक सहयोग की शुरूआत होगी। उन्होंने बहुत खुशी के साथ मुख्यमंत्री को चीनी व्यापार संवर्द्धन संघ के प्रतिनिधि मंडल का परिचय दिया। मा ने बल देकर कहा कि यह संघ चीन में सबसे बड़े व्यापार और पूंजी-निवेश की संवर्द्धन संस्था है। इस बार प्रतिनिधि मंडल ने खास तौर पर भारत की यात्रा की। जिसका मुख्य उद्देश्य उड़ीसा में पूंजी-निवेश के वातावरण का अध्ययन करना है। आगामी पाँच वर्षों में चीन विदेशों में दस खरब अमेरिकी डॉलर की पूंजी-निवेश करेगा। आशा है कि उड़ीसा अपनी श्रेष्ठता का लाभ उठाकर चीन के साथ आदान-प्रदान और सहयोग मजबूत करेगा, और चीनी उद्यमों को उड़ीसा में पूंजी-निवेश करने के लिये आकर्षित करेगा।