विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी नवीनतम रिपोर्ट पाकिस्तान के आर्थिक विकास को लेकर आशावान है। माना जाता है कि पाकिस्तान में वाणिज्यिक वातावरण अच्छा होने, सुरक्षा स्थिति में सुधार आने, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण को आगे बढ़ाने और ऊर्जा अभाव की स्थिति बेहतर कमी होने के चलते विभिन्न देशों का पाकिस्तान में निवेश बढ़ेगा, जिससे पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि तेज़ गति से बढ़ेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक हालिया समय में तीन पहलुओं से पाक आर्थिक वृद्धि करीब 5.5 प्रतिशत पर रहेगी। पहला, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण की मज़बूती से चीन होने वाला निवेश बढ़ेगा। दूसरा, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा ईरान पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध हटाने के चलते वैश्विक आर्थिक मंच पर ईरान की वापसी से उसके और पाकिस्तान के बीच ऊर्जा सहयोग नई मंजिल पर पहुंचेगा। तीसरा, अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के चलते पूंजी निवेशक और उपभोक्ता दोनों को लाभ मिलेगा।
(श्याओ थांग)