चीनी राज्य पर्यटन ब्यूरो ने 15 फरवरी को मध्यम चीन के वू-हान शहर में आयोजित एक कार्य बैठक में यह घोषित किया कि वर्ष 2016 में चीन के पर्यटन स्थलों में 25 नये लक्जरी टॉयलेट बनाए जाएंगे।
चीनी राज्य पर्यटन ब्यूरो के एक उच्च स्तरीय अधिकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में चीन के विभिन्न पर्यटन स्थलों में कुल 22009 लक्जरी टॉयलेट का निर्माण पूरा किया गया जिनमें 14320 बिल्कुल नये हैं और 7689 का पुननिर्माण हुआ। देश के शानतुंग, चिलीन, च-च्यांग और ल्याओ-नींग प्रदेशों के पर्यटन स्थलों में लक्जरी टॉयलेट के निर्माण को अधिक महत्व दिया गया है। इस अधिकारी का कहना है कि टॉयलेट में सुधार करना पर्यटन के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। योजनानुसार वर्ष 2016 में चीन के पर्यटन स्थलों में 25 नये लक्जरी टॉयलेट बनाए जाएंगे। इसमें कुल 12.5 अरब युआन की पूंजी लगायी जायेगी। टॉयलेट के सुधार में नयी नयी तकनीकों का प्रयोग किया जाएगा और पानी, ऊर्जा की बचत के आधार पर हरित विचार को अपनाया जाएगा।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|