चीन के आयात-निर्यात में कमी
2016-02-15 18:02:29 cri
पिछले महीने चीन का आयात-निर्यात 18 खरब 80 अरब युआन दर्ज किया गया, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 9.8 प्रतिशत कम है। चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो ने 15 फरवरी को ये आंकड़ें जारी किए।
आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में चीन में निर्यात और आयात क्रमशः 11 खरब 40 अरब और 7 खरब 37 अरब 54 करोड़ युआन रहा, जो वर्ष 2015 के जनवरी से 6.6 और 14.4 फीसदी कम है। इस जनवरी में व्यापार का अनुकूल संतुलन 4 खरब 6 अरब 20 करोड़ युआन रहा, जो 12.2 प्रतिशत ज्यादा है।
आंकड़ों के मुताबिक यूरोपीय संघ, अमेरिका, आसियान और जापान आदि अहम बाजारों के प्रति चीन के आयात-निर्यात में क्रमशः कमी आई, जिसकी कटौती दर क्रमशः 9.9, 9.9, 10.8 और 6 प्रतिशत रही।
(ललिता)