जी 20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के महानिदेशकों की बैठक 26 और 27 फरवरी को चीन के शांगहाई में आयोजित होगी। यूरोप के विशेषज्ञों ने कहा कि इन दिनों वैश्विक मंदी जारी है। जी 20 को लगातार नेतृत्व वाली भूमिका निभानी चाहिए और मुद्रा व विनिमय दर नीति में एकमत कदम उठाना चाहिए, ताकि सतत आर्थिक वृद्धि हो सके।
यूरोपीय संघ के वित्त मंत्रियों की बैठक ब्रसेल्स में आयोजित हो रही है। वित्त मंत्रियों ने एक बयान जारी कर कहा कि जी 20 के सदस्य देशों को विश्व अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान को सुनिश्चित करने के लिए आपात कदम उठाने चाहिए।
यूरोप के अतरराष्ट्रीय रानीतिक और अर्थव्यवस्था अध्ययन केन्द्र के प्रमुख फ्रेड्रिक एरिक्सन ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग और समन्वय में अहम भूमिका निभाने में जी 20 सक्षम है। लेकिन वित्तीय संकट आने के बाद इसकी भूमिका कमजोर हो रही है। अब फिर इसे मजबूत बनाना चाहिए।
(ललिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|