Web  hindi.cri.cn
    बाजार में भारी गिरावट से वैश्विक आर्थिक सुधार का कम विश्वास देखा गया
    2016-02-10 18:22:21 cri
    हाल ही में चीन में वसंत त्यौहार की खुशियां मनाई जा रही है, लेकिन वैश्विक वित्तीय बाजारों में फिर एक बार धक्का लगा है। अमरीका से युरोप और एशिया तक शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी है, कच्चे तेल की कीमतें प्रति बैरल 30 अमरीकी डॉलर से भी कम है, सुरक्षित हेवन परिसंपत्ति के रूप में सोने के भाव इधर के 8 महीनों में एक नई ऊँचाई पर है। बाजार में बड़े गिरावट से वैश्विक आर्थिक सुधार में कम विश्वास देखा गया है, जिससे वैश्विक नीति निर्माताओं के लिए एक बड़ी परीक्षा है।

    इस वर्ष की शुरूआत से अब तक वैश्विक बाजार में निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है, जिसका मूल कारण है इस चरण के वैश्विक आर्थिक सुधार की अस्थिरता और अनिश्चितता बढ़ रही है। वर्ष 2008 में पैदा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट को अब तक 7 वर्ष हो गये हैं, लेकिन विश्व में आर्थिक संकट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले वर्ष वैश्विक आर्थिक सुधार के बाद वृद्धि दर सबसे धीमी रही।

    वैश्विक बाजार में गिरावट होने की वजह से अमरीका की फेडरल रिजर्व बैंक कमेटी के ताजा रूख पर अधिक ध्यान आकर्षित किया गया है। इस सप्ताह अमरीका की फेडरल रिजर्व बैंक कमेटी के अध्यक्ष येलेन अमरीकी कांग्रेस में मौद्रिक नीति पर अर्द्धवार्षिक भाषण देंगे। विश्लेषकों का मानना है कि येलेन के पीढ़ी आशावादी या बहुत निराशावादी रवैया से बाजार में नकारात्मक प्रतिक्रिया होने की संभावना है।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040