Wednesday   Aug 20th   2025  
Web  hindi.cri.cn
2016 चीनी वित्तीय रिपोर्ट जारी
2016-02-10 17:04:35 cri
चीनी सामाजिक व वैज्ञानिक अकादमी की वित्तीय अनुसंधान संस्था ने हाल में 2016 चीनी वित्तीय विकास रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में बताया गया कि चीन के नये व पुराने आर्थिक उद्योग और विकास प्रेरणा शक्ति के बदलने के लिए किस तरह एक स्थिर वृद्धि वातावरण की रचना करना 2016 चीन के समग्र आर्थिक नियंत्रण का मुख्य विषय होगा। रिपोर्ट में कहा गया कि समग्र आर्थिक नियंत्रण को विस्तार के रुख पर स्पष्ट करना चाहिए, ताकि अर्थतंत्र के मंदी होने से बचाए और अपस्फीति से रोके।

हाल में चीनी सामाजिक व विज्ञान अकादमी की वित्तीय अनुसंधान संस्था द्वारा जारी 2016 चीनी वित्तीय विकास रिपोर्ट में 2014 की चौथी तिमाही से 2015 की तीसरी तीमाही के बीच चीन के वित्तीय विकास व प्रचलन की स्थिति का सारांश और विश्लेषण किया गया। साथ ही 2016 वित्तीय उद्योग के विकास का अवेक्षण किया।

रिपोर्ट के अनुसार 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन सरकार यांगत्सी नदी आर्थिक पट्टी, पेइचिंग-थ्येनचिन-हपेई आर्थिक पट्टी और रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी तीन राष्ट्रीय रणनीति के लागू होने से क्षेत्रीय अर्थतंत्र के समनव्यक विकास और चीनी वित्तीय व्यवस्था के बाजारीकरण सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ावा देगी।

(श्याओयांग)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040