एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक यानी एआईआईबी ने 5 फरवरी को औपचारिक तौर पर 5 उप महानिदेशक नियुक्त किये। जो ब्रिटेन, जर्मनी, भारत, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया से हैं।
ब्रिटिश उप महानिदेशक डैनी एलेग्जेंडर बैंक के प्रबंधन स्तर, बोर्ड अध्यक्ष सम्मेलन और परिषद के सदस्यों के बीच और विभिन्न विभागों के भीतर संपर्क के प्रति जिम्मेदार होंगे।
जर्मन उप महानिदेशक जोआचिमवोन अम्सबर्ग एआईआईबी के पूंजी निवेश प्रचालन की नीति की जिम्मेदारी लेंगे।
भारतीय उप महानिदेशक डी.जे.पांडियन आधारभूत संस्थापन निर्माण में निवेश परियोजना बनाने और उसकी निगरानी की जिम्मेदारी लेंगे।
दक्षिण कोरियाई उप महानिदेशक काएतक होंग एआईआईबी प्रचालन के खतरों और वित्तीय खतरे के नियंत्रण की जिम्मेदारी उठाएंगे।
वहीं इंडोनेशियाई सरकारी अधिकारी लुकी एको वुर्यान्टो प्रशासनिक प्रबंधन के प्रति जिम्मेदार होंगे।
(श्याओ थांग)