चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो ने 6 फरवरी को घोषणा की कि पहला विश्व पर्यटन विकास सम्मेलन आगामी 18 से 21 मई तक पेइचिंग में आयोजित होगा। सम्मेलन में 143 देशों के पर्यटन मंत्रियों, कुछ देशों के राजनीतिज्ञों, संयुक्त राष्ट्र संघ समेत अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों, पर्यटन क्षेत्र के विद्वानों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। अनुमान है कि सम्मेलन में भाग लेने कुल 850 लोग पहुंचेंगे। यह विश्व पर्यटन विकास के क्षेत्र में चीन में आयोजित सबसे उच्च स्तरीय सम्मेलन होगा। जो दुनिया भर में पहली बार आयोजित होगा।
मौजूदा सम्मेलन चीन सरकार और संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन संयुक्त तत्वावाधान करेंगे। जिसका प्रमुख विषय है"पर्यटन से शांति और विकास का संवर्द्धन करें"। सम्मेलन के दौरान उद्घाटन समारोह और शिखर मंच आयोजित होगा। इसके साथ ही 7वां जी-20 पर्यटन मंत्री सम्मेलन यानी टी-20 और टी-20 पर्यटन विभागों के उच्च अधिकारियों का सम्मेलन भी बुलाया जाएगा।
(श्याओ थांग)