ओईसीडी के अनुसार, वर्ष 2014 में चीन में वैज्ञानिक अनुसंधान का निवेश यूरोपीय संघ के 28 देशों में कुल निवेश के 102 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो वर्ष 2013 में अमेरिका द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान पर किये गये निवेश के 80 प्रतिशत के बराबर है। साथ ही वर्ष 2014 में चीन में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए निवेश जीडीपी का 2.05 प्रतिशत अनुपात बनता था, जबकि यूरोपीय संघ के 1.94 प्रतिशत से अधिक है।
लेकिन वर्ष 2014 तक चीन में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए निवेश का देश की कुल आर्थिक मात्रा में अनुपात ओईसीडी सदस्य देशों के औसत स्तर 2.37 प्रतिशत से कम है।
आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान विश्व में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए किये गए निवेश के हिसाब से दक्षिण कोरिया, इजराइल और जापान सबसे ज्यादा है, जो अपने अपने देश की जीडीपी में क्रमशः 4.29 प्रतिशत, 4.11 प्रतिशत और 3.5 प्रतिशत भाग बनते हैं।
(मीरा)