न्यूजीलैंड में टीपीपी समझौते संबंधी हस्ताक्षर रस्म समारोह आयोजित
2016-02-04 17:12:15 cri
ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट(टीपीपी) की वार्ता में भाग लेने वाले 12 देशों के मंत्री स्तरीय प्रतिनिधियों ने 4 फरवरी को न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड स्थित एक सम्मेलन केंद्र में हस्ताक्षर रस्म समारोह आयोजित की।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने समारोह में भाषण देते हुए टीपीपी पर हस्ताक्षर किये जाने पर बधाई दी और कहा कि अभी टीपीपी लागू करने के लिए विभिन्न देशों की सरकारों को अनुमोदन प्रक्रिया पूरा करने की आवश्यकता है।
हस्ताक्षर रस्म आयोजित करने के साथ-साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सम्मेलन केंद्र के बाहर एकत्र होकर टीपीपी समझौते पर असंतोष जताया।
चिली विदेश मंत्री हेराल्डो मुनोज ने रस्म समारोह के बाद आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि टीपीपी पर हस्ताक्षर करने के साथ-साथ विभिन्न देशों को एशिया प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र यानी एफ़टीएएपी के निर्माण को बढाना चाहिये।
गौरतलब है कि 5 वर्षों की वार्ता से अमरीका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मैक्सिको, वियतनाम और मलेशिया आदि 12 देशों ने अक्तुबर 2015 में टीपीपी समझौते पर सहमति प्राप्त की। (रूपा)