अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन उद्योग के विकास में चीन का स्थान व प्रभाव बढ़ा
2016-02-01 11:16:05 cri
चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के उप प्रमुख ली शीहुंग ने हाल में चीन के हाईनान प्रांत के हाईखो में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन उद्योग का केंद्र पूर्व की ओर परिवर्तित हो रहा है, जिससे क्षेत्रीय पर्यटन के एकीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है।
यह बात ली शीहुंग ने 31 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन बाजार के कार्य सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि 2015 में चीन की यात्रा करने वाले विदेशियों की संख्या 2 करोड़ 59 लाख 85 हजार पहुंची और हांगकांग, मकाओं व थाईवान से आने वाले पर्यटकों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा रही। चीन में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन से आय 1 खरब 13 अरब 65 करोड़ अमेरिकी डॉलर पहुंची । विदेशों की यात्रा करने वाले चीनियों की संख्या 12 करोड़ तक पहुंची और चीनियों की विदेशी यात्रा का खर्च 1 खरब 45 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।
(श्याओयांग)