Web  hindi.cri.cn
    ल्यांग चेनइंग भारत की यात्रा करेंगे
    2016-01-29 14:00:42 cri
    हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक ल्यांग चेनइंग वाणिज्य प्रतिनिधि मंडल के साथ 2 से 4 फ़रवरी तक भारत की यात्रा करेंगे। वे स्थानीय राजनीति व वाणिज्य के नेताओं से भेंट करेंगे, और दोनों पक्षों के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेंगे।

    ल्यांग चेनइंग 2 से 3 फरवरी तक मुंबई का दौरा करेंगे। वहां वे महाराष्ट्र प्रदेश के राज्यपाल सी. विद्यासागर राओ, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और भारत के मुख्य वित्तीय समूह के प्रमुखों से भेंट करेंगे। 4 फरवरी को वे नयी दिल्ली में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के उच्च स्तरीय अधिकारियों से भेंट करेंगे।

    बता दें कि ल्यांग चेनइंग 1 फ़रवरी की रात को मुंबई पहुंचेंगे, और 5 फ़रवरी को हांगकांग के लिए रवाना हो जाएंगे।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040