चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने 26 जनवरी को पेइचिंग में बी20 यानी जी20 ग्रुप के औद्योगिक और वाणिज्यिक शिखर सम्मेलन शुरू होने के समारोह में भाग लिया।
उहोंने भाषण देते हुए कहा कि बी20 जी20 व्यवस्था के महत्वपूर्ण सहायक कार्यक्रम है, जो विभिन्न देशों के औद्योगिक और वाणिज्यिक जगत के भूमंडलीय आर्थिक प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यापारिक नियम बनाने में भागीदारी के महत्वपूर्ण मंच है। इस वर्ष जी20 शिखर सम्मेलन का विषय"सृजनात्मक, जीवन शक्ति भरी, आपसी संपर्क और समावेशी विश्व अर्थतंत्र की स्थापना"है, जिससे विश्व अर्थतंत्र से जुड़े कूंजीभूत मुद्दे और विभिन्न पक्षों की आम मांग को सामूहिक तौर पर प्रतिबिंबित होगा। उम्मीद है कि बी20 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने से जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सक्रिय सुझाव पेश करेगा। पहला, जी20 में व्यापारिक निवेश व्यवस्था के निर्माण को केंद्र बनाकर भूमंडलीय आर्थिक निवेश के सहयोग को बढ़ावा दें। दूसरा, आधारभूत संस्थापन निर्माण सहयोग को केंद्र बनाकर विभिन्न पक्षों के हितों से मेल खाने वाले सहयोग तरीके की खोज की जाए। तीसरा, समग्र आर्थिक नीति के समन्वय और बैंकिंग निगरानी के क्षेत्र में सहयोग को केंद्र बनाकर भूमंडलीय बैंकिंग बाज़ार की स्थिरता को बनाए रखा जाए। चौथा, समावेशी वृद्धि को केंद्र बनाकर विश्व आर्थिक वृद्धि के लाभ को विभिन्न देशों के नागरिक उठा सके।
गौरतलब है कि बी20 शुरू होने का उद्घाटन समारोह चीनी व्यापार संवर्द्धन संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न देशों के औद्योगिक वाणिज्यिक जगत, संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों समेत 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
(श्याओ थांग)