Wednesday   Aug 27th   2025  
Web  hindi.cri.cn
वर्ष 2016 बी20 सम्मेलन का शुभारंभ
2016-01-27 08:50:37 cri

वर्ष 2016 में जी 20 ग्रुप के औद्योगिक और वाणिज्यिक जगत का शिखर सम्मेलन यानी बी20 26 जनवरी को पेइचिंग में औपचारिक तौर पर शुरू हुआ। यह चीन के पहली बार बी20 का आयोजन है।

वर्ष 2016 बी20 के अध्यक्ष, चीनी व्यापार संवर्द्धन संघ के महानिदेशक च्यांग चङवेई ने शुरूआत समारोह में भाषण देते हुए कहा कि इस वर्ष बी20 के दौरान बैंकिंग वृद्धि के संवर्द्धन, व्यापारिक निवेश, आधारभूत संस्थापन, लघु और मध्यम उद्योग का विकास, रोज़गार और भ्रष्टाचार विरोधी समेत छह विषय शामिल होंगे। इनके अलावा इस वर्ष बी20 विषयों से जुड़े कार्यदल का संयुक्त सम्मेलन, बी20 विषय की संगोषिठी भी आयोजित करेगा।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष जी20 शिखर सम्मेलन आगामी सितंबर पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में आयोजित होगा। औद्योगिक वाणिज्यिक जगत जी20 सदस्यों के नेताओं के बीच वार्ता और आदान प्रदान किया जाएगा। मौके पर वे इस वर्ष बी20 की कार्य उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। ताकि अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक और वाणिज्यिक जगत के अधिक नीतिगत सुझावों को जी20 की विज्ञप्ति में शामिल हो सके।

गौरतलब है कि बी20 जी20 व्यवस्था के महत्वपूर्ण सहायक कार्यक्रम है, जो विभिन्न देशों के औद्योगिक और वाणिज्यिक जगत के भूमंडलीय आर्थिक प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यापारिक नियम बनाने में भागीदारी के महत्वपूर्ण मंच है।

(श्याओ थांग)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040