ईरानः प्रतिबंध हटाने के बाद अर्थव्यवस्था 5 फीसदी बढ़ेगी
2016-01-21 13:56:36 cri
ईरान के राष्ट्रपति कार्यलय के प्रभारी मोहम्मद नाहवानदियान ने 20 जनवरी को विश्व आर्थिक मंच के दावोस वार्षिक सम्मेलन में कहा कि ईरान के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध हटने के चलते अनुमान है कि इस वर्ष ईरान की अर्थव्यवस्था में 5 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
नहवानदियान ने उसी दिन दावोस मंच के एक विशेष सम्मेलन में भाग लेने के समय कहा कि प्रतिबंध हटाने के बाद ईरान रिजर्व की संपत्ति का प्रयोग कर सकेगा और अंतर्राष्ट्रीय पूंजी आकर्षित करेगा।
उन्होंने कहा कि ईरान अच्छा व्यापारिक वातावरण तैयार करने के लिये सुधार कर रहा है। (रूपा)