हाल ही में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिक्षा ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार 2015 के अंत तक पेइचिंग और च्यांगसू जैसे 21 शहरों और प्रांतों में मीडिल स्कूलों और मध्य स्तरीय व्यावसायिक स्कूलों में तिब्बती कक्षा खोली जाती है। देश के भीतरी इलाके में तिब्बती कक्षाएं स्थापित होना तिब्बत के शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग बन गया है और तिब्बत के लिए प्रतिभाओं का प्रशिक्षण किया जाता है।
गत् शताब्दी के 80 के दशक में तिब्बत में सुयोग्य व्यक्तियों की कमी होने और शैक्षिक आधार कमजोर होने से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय सरकार और राज्य परिषद ने भीतरी क्षेत्र में तिब्बती कक्षा स्थापित करने की महत्वपूर्ण रणनीति बनाई। वर्ष 1985 में पहली खेप के तिब्बती बच्चे प्राईमरी स्कूल से पास होने के बाद पेइचिंग और दूसरे शहरों और प्रांतों में आगे की पढ़ाई करने के लिए आए, इसके बाद तिब्बत में शिक्षा का नया युग शुरू हुआ।
पिछले 30 वर्षों में भीतरी क्षेत्र में तिब्बती कक्षा स्थापित किये जाने से तिब्बत के लिए कुल 30 हज़ार से अधिक विभिन्न प्रकार के सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण किया गया। यह संख्या तिब्बत की कुल जनसंख्या का एक प्रतिशत बनती है। अब भीतरी इलाके की तिब्बती कक्षाओं से स्नातक करने वाले विद्यार्थी तिब्बत के निर्माण में स्तंभ बन गये हैं।
(श्याओ थांग)