एशियाई समुदाय के आर्थिक विकास पर विदेशी पूंजी की रुचि
2016-01-21 15:49:43 cri
मुख्यालय जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन ने 20 जनवरी को रिपोर्ट जारी कर कहा कि वर्ष 2015 में एशियाई विकासशील आर्थिक समुदाय ने 5 खरब 48 अरब अमेरिकी डॉलर की प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी (एफ़डीआई) आकर्षित की है, जो पूरे विश्व में एफ़डीआई का एक तिहाई भाग बनता है।
व्यापार और विकास सम्मेलन ने इसी दिन"भूमंडलीय निवेश रुझान की निगरानी रिपोर्ट"जारी की। इससे पता चलता है कि वर्ष 2015 में विश्व भर में एफ़डीआई की मात्रा में 17 खरब डॉलर तक पहुंच गई है, जिसमें 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह संख्या 2007 के बाद से लेकर अब तक का सबसे अधिक है। वर्ष 2015 में चीन ने 1 खरब 36 अरब डॉलर की प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी आकर्षित की है, जिसमें 2014 की तुलना में करीब 6 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है और इतिहास में एक रिकॉर्ड है।
(श्याओ थांग)