2015 में चीनी आर्थिक वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रही
2016-01-19 12:13:51 cri
चीनी सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 19 जनवरी को जारी आकड़ों के अनुसार वर्ष 2015 में चीन की जीडीपी 676 खरब 70 अरब 80 करोड़ य्वान तक जा पहुंची, जो वर्ष 2014 से 6.9 प्रतिशत अधिक रही।
चीनी सांख्यिकी ब्यूरो के जनरल वांग पाओआन ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि संपूर्ण दृष्टि से देखा जाए तो साल 2015 में चीनी आर्थिक ढांचा, नवीनीकरण तथा जनजीवन में भारी सुधार आया है।
आकड़ों से पता चलता है कि 2015 में चीन में कृषि हर लिहाज से बेहतर रहा। साल भर अनाज का कुल उत्पादन 62 करोड़ 14 लाख 30 हजार टन पहुंचा, जो वर्ष 2014 से 2.4 प्रतिशत अधिक है। कपास का कुल उत्पादन 56 लाख 10 हजार टन पहुंचा, जो वर्ष 2014 से 9.3 प्रतिशत कम है। औद्योगिक उन्नति का रूझान भी स्पष्ट हुआ।
वांग पाओआन ने कहा कि 2015 में चीनी औद्योगिक संरचना श्रेष्ठ बना रहा, मांग संरचना में और सुधार आया और ऊर्जा की बचत में नयी प्रगति भी मिली। (रूपा)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|