Friday   Aug 15th   2025  
Web  hindi.cri.cn
2015 में चीनी नागरिकों की आमदनी की वृद्धि दर चीनी जीडीपी से अधिक
2016-01-19 12:26:22 cri
चीनी सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 19 जनवरी को जारी 2015 आर्थिक आकड़ों के अनुसार गत साल चीनी नागरिकों की व्यक्तिगत आय बढ़कर 21,966 य्वान तक जा पहुंची है, जो 2014 से 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है और वर्ष 2015 की जीडीपी से अधिक है।

इसमें शहरी नागरिकों की व्यक्तिगत आय 31,195 य्वान तक जा पहुंची है, जो 2014 से 8.2 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है, जबकि ग्रामीण नागरिकों की व्यक्तिगत आय 11,422 य्वान तक रही, जो 2014 से 8.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ। 2015 में शहरी और ग्रामीण निवासियों की आय में अंतर काफी हद तक कम हो गया है।

(रूपा)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
还没有评论,快来抢沙发吧!
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040