बांग्लादेश : राजनीतिक कारणों से देश के बैंकों के सुधार पर प्रत्यक्ष प्रभाव
2016-01-19 09:33:18 cri
बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक के पूर्व महानिदेशक सल्लाहुद्दिन अहमद ने हाल में कहा कि राजनीतिक कारणों से देश के बैंकों के सुधार पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ रहा है। समाचार पत्र"बीडी न्यूज़ 24"ने 18 जनवरी को यह खबर दी।
पिछले हफ्ते ढाका में आयोजित"बांग्लादेश में बैंकिंग उद्योग :सुधार और प्रशासन"शीर्षक संगोष्ठी में सल्लाहुद्दिन ने कहा कि बांग्लादेश में बैंकिंग उद्योग को खुद का प्रशासन मज़बूत करने के साथ-साथ बाहरी निगरानी भी बढ़ानी चाहिए। ताकि बैंकिंग उद्योग का और स्वस्थ स्थिर विकास हो सके।
उन्होंने बल देते हुए कहा कि देश में राजनीतिक ढांचे में परिवर्तन, राष्ट्रीय नेताओं के बदलाव जैसे राजनीतिक वजह से देशीय आर्थिक नीति और प्रबंधन कदमों में परिवर्तन पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है।
(श्याओ थांग)