Friday   Jul 18th   2025  
Web  hindi.cri.cn
न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब के सदस्य पिकनिक मनाये गये
2016-01-18 15:33:55 cri

सीआरआई हिन्दी विभाग के श्रोता रविशंकर बसु ने हमें ई-मेल भेजा। उन्होंने लिखा है कि हमारे न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब के जूनियर सदस्यों ने 1 जनवरी 2016 को नव वर्ष के मौके पर हमारे पश्चिम बंगाल राज्य के बांकुड़ा जिले के शुशुनिया पहाड़ की तलहटी में स्थित पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने गए थे । शुशुनिया पहाड़ अपनी प्राकृतिक सुषमा के लिए एक सुंदर पर्यटन स्थल है। पिकनिक का आनंद लेते हुए भी सीआरआई हिंदी सेवा के प्रचार -प्रसार के लिए हमारे क्लब के सदस्यों ने CRI के हिंदी कार्यक्रम सूची ,श्रोता वाटिका मैगजीन्स और सेतु संबंध पत्रिका वितरण किया। हमें खेद है कि हमारे पास ज्यादा सेतु संबंध पत्रिका और हिंदी कार्यक्रम सूची नहीं थे । इसीलिये ज्यादा पिकनिक प्रेमियों को हम हिंदी कार्यक्रम सूची और सेतु संबंध पत्रिका नहीं दे पाए । क्लब के जूनियर सदस्य रूपंकर चक्रबर्ती इस अभियान का नेतृत्व किया।

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
还没有评论,快来抢沙发吧!
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040