एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) का उद्घाटन 16 जनवरी को औपचारिक तौर पर शुरू हुआ। चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा कि एआईआईबी की शुरुआत में चीन बैंक से पूंजी समर्थन का आवेदन नहीं करेगा।
चीनी उप वित्त मंत्री शी याओपिन ने संवाददाता को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि एआईआईबी के सबसे बड़े शेयर धारक देश और विश्व में सबसे बड़े विकासशील देश के रूप में चीन के पास एआईआईबी से ऋण परियोजना का समर्थन प्राप्त करने का अधिकार है। लेकिन इस क्षेत्र में आधारभूत संस्थानों के विकास के लिए दूसरे देशों को पूंजी की बहुत आवश्यकता है। इसपर विचार करते हुए चीन ने ये निर्णय लिया है।
शी याओपिन के मुताबिक एआईआईबी के सबसे बड़े शेयर धारक देश के रूप में चीन ने बैंक को सबसे ज्यादा पूंजी का समर्थन किया। चीन के शेयर की राशि एआईआईबी में कुल शेयर राशि का 30.34 प्रतिशत बनता है। पहली खेप की राशि 1 अरब 19 करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर का शेयर दे चुकी है।
चीनी उप वित्त मंत्री ने कहा कि एआईआईबी स्थापित होने के बाद महत्वपूर्ण शेयर धारक देश के रूप में चीन बहुपक्षीय कार्यक्रम और नियम का पालन करते हुए बैंक के प्रबंधन में भाग लेगा। एआईआईबी के कारगर प्रचालन को आगे बढ़ाएगा, ताकि एशिया में आधारभूत संस्थान निर्माण और क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग के लिए अपना सक्रिय योगदान दे सके।
(श्याओ थांग)