सान्यी ग्रुप चीनी राष्ट्रीय पावर निवेश समूह के साथ संयुक्त रूप से भारत के आंध्र प्रदेश में 50 लाख किलोवाट स्वच्छ ऊर्जा परियोजना के निर्माण में शामिल होगा।
भारत का वार्षिक उद्योग सम्मेलन "फिक्की का 22 वां सहयोग शिखर सम्मेलन" हाल में आंध्र प्रदेश में आयोजित हुआ। सान्यी ग्रुप, चीनी राष्ट्रीय पावर निवेश समूह ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ "आंध्र प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा परियोजना पर सहयोग समझौते" व "आंध्र प्रदेश के ऊर्जा मास्टर प्लान सहयोग समझौते" पर हस्ताक्षर किए। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, भारत में तैनात चीनी वाणिज्यिक काउंसलर ली बोचुन ने हस्ताक्षर समारोह में हिस्सा लिया।
समझौते के मुताबिक,आंध्र सरकार चीन के साथ सहयोगी परियोजना के निर्माण में मदद देगी।
सान्यी ग्रुप के प्रतिनिधि ने बताया कि भारत सरकार ने मेक इन इंडिया, स्वच्छ इंडिया आदि विकास परियोजनाएं तैयार की हैं। इसलिये इस क्षेत्र के सक्रिय बाजार और भविष्य में ऊर्जा की जरूरत को देखते हुए सान्यी ग्रुप ने भारत को निवेश के लिए चुना।
अंजली