एशियाई आधारभूत निवेश बैंक यानी एआईआईबी का आगामी 16 जनवरी को उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली खछ्यांग उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। भारत के वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी ने सीआरआई के साथ साक्षात्कार में कहा कि एआईआईबी की स्थापना के सुझावों को एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों का व्यापक समर्थन मिला है। एआईआईबी में संस्थापक सदस्य बनने के इच्छुक देशों की संख्या 21 हो चुकी है। इससे एआईआईबी का महत्व पता चलता है। विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं ने दूसरे देशों को कर्ज देते समय या सहयोग करते समय अतिरिक्त शर्तें पेश की हैं। साथ ही तीसरी दुनिया के देश यह बात जानते हैं कि पश्चिमी देशों के प्रमुख वाले संस्थापक देश इन संगठनों से लाभ हासिल करते हैं। चतुर्वेदी ने माना कि एआईआईबी में दुनिया की कई प्रमुख आर्थिक इकाइयों ने भाग लिया है। मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं के लिए यह मददगार साबित होगा।
(श्याओयांग)