2015 में चीन के आयात निर्यात में 7 फीसदी की कमी
2016-01-13 16:50:07 cri
चीनी कस्टम जनरल ब्यूरो द्वारा 13 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक 2015 में चीन का आयात निर्यात 245.9 खरब युआन रहा, जो 2014 की तुलना में 7 प्रतिशत कम है।
चीनी कस्टम जनरल ब्यूरो के प्रेस प्रवक्ता ह्वांग सोंगफिंग ने एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि गत वर्ष चीन में निर्यात व आयात की राशि क्रमशः 141.4 खरब और 104.5 खरब चीनी युआन रही, जो 2014 की तुलना में 1.8 प्रतिशत और 13.2 प्रतिशत कम थी। व्यापार के अनुकूल संतुलन वाला व्यापार 36.9 खरब चीनी युआन रहा। आंकड़े बताते हैं कि 2015 में यूरोपीय संघ, अमेरिका व आसियान चीन के पहले तीन बड़े व्यापारिक साझेदार हैं। जबकि आसियान और भारत आदि नवोदित बाजार देशों के प्रति व्यापार स्थिति बेहतर थी।
(श्याओयांग)