Web  hindi.cri.cn
    विश्व के आर्थिक विकास के लिए प्रेरणा शक्ति डालेगा चीन
    2016-01-13 16:37:10 cri

    चीन के मशहूर आर्थिक शास्त्री एवं पेइचिंग विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय विकास अनुसंधान संस्था के प्रोफेसर लिन ईफ़ू ने 12 जनवरी को मॉस्को में कहा कि भविष्य में चीनी अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब नहीं होगी। चीन विश्व आर्थिक विकास के लिए प्रेरणा शक्ति डालता रहेगा।

    येगर गेइदर मंच में भाग लेने वाले लिन ईफ़ू ने उसी दिन में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि गत वर्ष चीन के अर्थंतत्र के विभिन्न सूचकांक अनुमान के स्तर तक पहुंच गया है। चीन में मुद्रास्फ़ीति की दर 2.5 प्रतिशत है और बेरोजगारी दर 4 प्रतिशत है। देश की आर्थिक वृद्धि दर करीब 7 प्रतिशत है। अब चीन का अर्थतंत्र विश्व की कुल आर्थिक मात्रा का 14 प्रतिशत है और विश्व आर्थिक विकास के लिए चीन की योगदान दर 30 प्रतिशत से ज़्यादा है।

    लिन ईफ़ू ने कहा कि हाल में विश्व में चीन के अर्थतंत्र पर चिंता बढ़ रही है। कुछ ने अनुमान भी लगाया कि चीन का अर्थतंत्र खराब होगा। वे चीन के अर्थतंत्र के स्वरूप को नहीं जानते हैं। अगले कई सालों में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 से 7 प्रतिशत के बीच रहेगी। चीन विश्व आर्थिक विकास की प्रमुख प्रेरणा शक्तियों में से एक रहेगा।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040