चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के पर्यटन संवर्धन और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग विभाग के इंस्पेक्टर ली याईंग ने 12 जनवरी को भारत की राजधानी नयी दिल्ली में कहा कि अनुमान है कि वर्ष 2016 में चीन-भारत द्विपक्षीय आदान-प्रदान यानी एक दूसरे देशों में आने जाने वालों की संख्या दस लाख से अधिक होगी। चीन चीनी पर्यटन वर्ष के ढांचे में पर्यटन के प्रसार-प्रचार और आदान-प्रदान से जुड़ी लगभग सौ गतिविधियों का आयोजन करेगा। ताकि दोनों देशों के मित्रवत संबंधों के निरंतर और गहनता के साथ विकास को मजबूत किया जा सके।
वर्ष 2016 भारत में चीनी पर्यटन वर्ष का उद्घाटन समारोह 14 जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित होगा। ली याईंग ने चीनी पर्यटन वर्ष के न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि इस दौरान चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो ने पर्यटन के प्रसार-प्रचार औऱ आदान-प्रदान से जुड़ी लगभग सौ गतिविधियों का आयोजन करने की योजना बनायी है। इनमें भारत की प्रमुख मीडिया वेबसाइट पर पर्यटन वर्ष से जुड़ी जानकारी देना, भारतीय पर्यटन संवाददाता और पर्यटन संचालकों को चीन में निरीक्षण दौरा करने का निमंत्रण देना, भारत में रेशम मार्ग से जुड़े पर्यटन कार्यक्रम का प्रसार-प्रचार करना शामिल हैं। आशा है कि उन गतिविधियों द्वारा भारतीय मित्र चीन के पर्यटन से जुड़ी सूचनाएं जल्द ही प्राप्त कर सकेंगे।
चंद्रिमा