Web  hindi.cri.cn
    आरएमबी के लगातार अवमूल्यन का आधार नहीः चीन
    2016-01-12 19:01:38 cri

    चीनी केंद्रीय वित्तीय कार्य समूह के उप निदेशक हान च्यू ने 11 जनवरी को कहा कि अल्पावधि में,चीन की आर्थिक वृद्धि में मजबूत उत्तेजना से 'वी' आकार की वसूली हासिल नहीं की जा सकती है। पर 'एल' आकार के विकास चरण का सामना करने का संभावना होगी। चीन की अर्थव्यवस्था की ओर से यह बताया जाता है कि आरएमबी के लगातार अवमूल्यन का आधार मौजूद नहीं है, जबकि आरएमबी विनिमय दर की दो तरह के उतार-चढ़ाव होने का नया आदर्श बनेगा।

    हान च्यू ने न्यूयॉक में आयोजित 13वीं पंचवर्षीय योजना और चीन के आर्थिक विकास पर नयी सामान्य स्थिति पर कहा कि वर्ष 2008 में वित्तीय संकट विस्फोट के बाद चीन का आर्थिक विकास बहुत धीमी गति से चल रहा है। पर चीन अभी भी विश्व के सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था माना जाता है। वर्ष 2009 से वर्ष 2014 तक चीन में जीडीपी की औसत वार्षिक वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही।

    उन्होंने विनिमय दर के बारे में कहा कि हाल ही में चीन द्वारा विनिमय दर पर किया गया सुधार पूरे देश को विनिमय बाजार में चढ़ाने के लिये एक महत्वपूर्ण कदम है।

    अंजली

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040